बिहार में विजिलेंस की स्पेशल यूनिट ने एक एसडीएम के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान अकूत संपत्ति के साथ-साथ एसडीएम के ऐसे शौक के बारे में राज खुला, जिसके बारे में शायद ही किसी को पता था. दरअसल, स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने गुरुवार को मोहनिया के एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की. एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की.
स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी में एसडीएम की अकूत संपत्ति के बारे में खुलासा हुआ है. इसी के साथ यह पता चला कि एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद पिस्टल के शौकीन हैं. उनके पास 3 लाख की कीमत वाली चैंपियन पिस्टल है. उनके सरकारी आवास से चैंपियन पिस्टल विजिलेंस टीम ने बरामद की है. चैंपियन पिस्टल बेहद मॉडर्न मानी जाती है. इसका लाइसेंस भी है और इसे मल्होत्रा संस नाम की कंपनी ने बनाया है. बाजार में इसकी कीमत तकरीबन 3 लाख रुपये है.
10 साल की नौकरी में बना लीं 150 से अधिक संपत्तियां
विजिलेंस की तरफ से जो शुरुआती जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद ने अपनी 10 साल की नौकरी में आय से 150 फीसदी अधिक संपत्तियां अर्जित कीं. सत्येंद्र प्रसाद साल 2010 बैच के बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. उनके पास आय से तकरीबन डेढ़ सौ फीसदी अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है. हालांकि विजिलेंस मानकर चल रही है कि संपत्ति में और इजाफा हो सकता है.
विजिलेंस की टीम ने एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के पास आय से ज्यादा 8425006 रुपये की संपत्ति अर्जित करने के मामले में केस दर्ज किया है. पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके के जयप्रकाश नगर स्थित उनके फ्लैट पर भी छापेमारी की गई.
एसडीएम और पत्नी के नाम पर कई बैंक खाते मिले
स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी के दौरान एसडीएम और उनकी पत्नी के नाम कई बैंक खातों के बारे में पता चला है. एलआईसी और एचडीएफसी बैंक में 25 लाख से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट के दस्तावेज भी मिले हैं. एसडीएम और उनकी पत्नी के नाम से आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में बैंक खाता और संपत्ति अर्जित करने के डॉक्यूमेंट मिले.
एकमुश्त भरा LIC प्रीमियम, 15 लाख की ज्वेलरी भी मिली
जांच में पता चला है कि एसडीएम ने अपनी बेटी के नाम पर एलआईसी में 15 लाख रुपये की दो पॉलिसी ले रखी हैं. इस पॉलिसी का प्रीमियम भी एकमुश्त भरा गया था. इसके अलावा 15 लाख की ज्वेलरी भी मिली. विजलेंस ने एसडीएम के परिवार के लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए. माना जा रहा है कि मोबाइल से भी कई राज खुल सकते हैं. इसके अलावा कंप्यूटर, लैपटॉप और आईपैड को भी जांच के लिए जब्त किया गया है.