scorecardresearch
 

बिहार: IG विकास वैभव ने गृह विभाग को लिखा पत्र, कहा- प्रताड़ना युक्त पद से मुक्ति चाहिए

सीनियर आईपीएस विकास वैभव ने गृह विभाग को पत्र लिखा है. उन्होंने मौजूदा पोस्टिंग को प्रताड़ना वाला बताया है और प्रभार से मुक्त किए जाने की मांग की है. उन्हें जवाब देने के लिए 7 दिन का समय मिला है. 

Advertisement
X
मौजूदा पोस्टिंग को प्रताड़ना वाला बताया है
मौजूदा पोस्टिंग को प्रताड़ना वाला बताया है

बिहार के सीनियर आईपीएस विकास वैभव ने गृह विभाग को पत्र लिखा है. उन्होंने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि मौजूदा पोस्टिंग प्रताड़ना वाली है और उन्हें प्रभार मुक्त किया जाए. विकास वैभव ने शो कॉज नोटिस का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय मांगा है. उन्हें जवाब देने के लिए 7 दिन का समय मिला है.

Advertisement

दरअसल, सीनियर आईपीएस विकास वैभव ने गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं विभाग की महानिदेशक DG शोभा ओहटकर पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि डीजी मैडम ने मुझे तीन बार सभी के पास ब्लडी IG कहा. इस वजह से मैं काफी विचलित और मानसिक रूप से द्रवित हो उठा. बैठक के बाद हुए अपमान के कारण मुझे पूरी रात नींद नहीं आई और रात में मैंने ट्वीट कर दिया. हालांकि बाद में मुझे लगा कि ट्वीट न करके मुझे सरकार को अवकाश के लिए आवेदन देना चाहिए. बाद में मैंने ट्वीट डिलीट कर दिया.

तकरार बढ़ती गई
दोनों के बीच तकरार बढ़ने पर डीजी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर आईजी से स्पष्टीकरण मांगा. अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद डीजी शोभा ओहटकर ने विकास वैभव को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शोभा ओहटकर पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है. इस आचरण से अखिल भारतीय सेवा आचार नियमावली 1968 के नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है.

Advertisement

यही नहीं, नोटिस में डीजी ने विकास वैभव को लिखा है कि आपके द्वारा फोन रिकॉर्डिंग किए जाने की बात को लाया गया है. इससे स्पष्ट है कि ऑफिस में होने वाली चर्चाओं की आप रिकॉर्डिंग करते हैं जो आपकी गलत मंशा को दिखलाता है और यह ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट का उल्लंघन है.

IG विकास वैभव ने क्या कहा था
IG विकास वैभव ने आरोप लगाया तह कि शोभा ओहटकर उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही थीं. इसकी रिकॉर्डिंग उनके पास है. विकास वैभव के पोस्ट में लिखा है, "मुझे आईजी होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवाओं का दायित्व 18 अक्टूबर 2022 को दिया गया और तब से ही सभी नए दायित्वों के निर्वहन हेतु हर संभव प्रयास कर रहा हूं. प्रतिदिन तब से अनावश्यक डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं (Recorded Too), परंतु यात्री मन आज वास्तव में द्रवित है.” बता दें कि विकास वैभव 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आईआईटी कानपुर से पास आउट होने के बाद वो सिविल सेवा में आए.
 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement