बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी में युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. इसके बाद परिवार और गांव के लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया था. जब पुलिस जाम खुलवाने पहुंची, तो ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. दर्जनों महिलाओं और पुरूषों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडे और पत्थर से हमला कर दिया था. साथ ही पुलिस के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था.
इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए थे. अब इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वीडियो में सैकड़ों लोग दर्जनों पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते हुए दिख रहे हैं. पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाते हुए भागते हुए देखा जा सकता है.
देखें वीडियो...
भाभी पर लगा था 20 साल के देवर की हत्या का आरोप
दरअसल, सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के भिट्ठा में 2 दिन पहले 20 साल के महेश सहनी नाम के युवक की संदिग्ध हालक में मौत हो गई थी. परिवार के लोगों का कहना था कि बेटे की साजिशन हत्या की गई है और इसका आरोप सगी भाभी पर लगाया था.
इसके बाद परिवार और गांव के लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुपरी चोरौत सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया था. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को समझाते हुए जाम खुलवाने का प्रयास किया था. इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की की थी और फिर उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया था.
पुलिस वाहन के ड्राइवर ने दी गाली, तो भड़क गए थे लोग
वीडियो में पीछे-पीछे गांव वाले और आगे-आगे भागते पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं. घटना के जो वीडियो सामने आए हैं उनमें से एक वीडियो में पुलिस वाहन में मौजूद युवक माइक से हमलावरों को हमला नहीं करने की अपील कर रहा है. इसी बीच वह लोगों को अपशब्द बोल देता था. इसके बाद हमलवार भीड़ भड़क जाती है और पुलिस वाहनों, पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ती है.
कई पुलिसकर्मी हुए घायल, बुलाया गया अतिरिक्त पुलिस बल
जब ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया था. जब गांव में पुलिस की एक के बाद एक कई गाड़ियां पहुंचनी शुरू हुईंं, तब जाकर लोग शांत हुए. वहीं, ग्रामीणों के किए हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उनका अस्पताल में इलाज कराया गया है.