15 अगस्त को पूरा देश आजादी की 77वीं वर्षगांठ मना रहा था और शरीदों को श्रद्धांजलि दे रहा था. वहीं बिहार के बक्सर में फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर तिंरगे के नीचे अश्लील भोजपुरी गाने पर डांस कर रहे थे. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
अश्लील भोजपुरी गाने पर पुलिसकर्मियों ने किया डांस
भोजपुरी अश्लील गाने पर डांस कर रहे फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मी का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ महकमे में हड़कंप मच गया. इसके युद्ध स्तर वीडियो को वायरल करने वाले शख्स को ढूंढा जाने लगा. पर अब तक उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
इस वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति गेट के पास मौजूद फायर ब्रिगेड कार्यालय के कैम्पस में तिरंगे के नीचे खड़े होकर वर्दी पहने महिला व पुरुष पुलिस कर्मी अश्लील भोजपूरी गाने पर 'कइले बा कमाल तोहार लाल घाघरा' पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. पास में दो महिलाएं भी जमकर थिरक रही हैं.
25 दिन पहले आए हैं, ट्रेनिंग पर आए हैं पुलिसकर्मी
वायरल वीडियो पर फायर ब्रिगेड प्रभारी सत्यदेव कुमार ने बताया कि इस तरह की वीडियो की सूचना हमें भी मिली है, लेकिन हमने अभी देखा नहीं है. मंगलवार को डीएसपी साहब यहां पर आए हुए थे. ध्वजारोहण करने के बाद जब हम लोग बाहर काम से निकले तो इसी दौरान यह वीडियो बना. सभी नव नियुक्त पुलिसकर्मी हैं, 25 दिन पहले ही यहां ट्रेनिंग में आए हैं, अभी तो सैलरी भी नहीं मिली है. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. ऐसी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.