भारतीय जनता पार्टी बीजेपी की बिहार इकाई के नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने के लिए शनिवार से एक अभियान शुरू किया है. पार्टी ने मतदाताओं से वादा किया है कि यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो राज्य को विशेष दर्जा दिया जाएगा. इस वादे के बारे में मोदी ने हालांकि कुछ भी नहीं कहा है.
बीजेपी नेताओं ने कहा है कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संकल्प यात्रा का जवाब देने के प्रयास के तहत किया गया है. नीतीश ने केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार (यूपीए) द्वारा राज्य को विशेष दर्जा नहीं दिए जाने के खिलाफ यात्रा शुरू की है.
मोदी की पुर्णिया में होने जा रही रैली से एक दिन पहले बीजेपी नेताओं ने रविवार को कहा कि विशेष दर्जा की मांग केवल वे ही पूरी कर सकते हैं. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी.पी. ठाकुर ने कहा, ‘यदि मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देंगे.’ पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी दूसरों की अपेक्षा बिहार की समस्याओं को ज्यादा समझते हैं.’