बिहार के दरभंगा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा गिद्ध मिला है. वन विभाग की टीम ने पंक्षी को पकड़ा है. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने विदेशी साजिश की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि इस इलाके में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगे पक्षी पहले कभी नहीं मिले थे.
मामला, बेनीपुर अनुमंडल के हावीभौआर गांव का है. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगे गिद्ध की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. इसके बाद गिद्ध को पकड़कर दरभंगा वन विभाग के ऑफिस में लाया गया. यहां उसे सुरक्षित रखा गया है और आगे की जांच की जा रही है.
सोलर प्लेट जैसी डिवाइस लगी है
गिद्ध के शरीर में एक डिवाइस लगा है. यह देखने में किसी सोलर प्लेट जैसा दिख रहा है. एक टैग गिद्ध के पांव में भी लगा हुआ है. इसपर N15 लिखा है. गिद्ध की बारीकी से जांच की जा रही है. इससे यह पता चल सके कि अंदर कोई कैमरा या फिर कोई चिप लगी हुई है या नहीं.
मामले में बेनीपुर अनुमंडल के वनपाल राम नारायण झा ने बताया, "दरभंगा में पहली बार ऐसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा पंक्षी मिला है. इतने वर्ष की नौकरी में इससे पहले ऐसा यहां नहीं देखा गया. पहली नजर में यह हमारे दुश्मन देश की कोई साजिश लग रही है. पूरे मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है."
वहीं, दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने भी गिद्ध मिलने पुष्टि करते हुए बताया, "इस प्रजाति के पक्षी लुप्त हो रहे हैं. ऐसे में यह भी हो सकता है कि किसी ने इस पर नजर रखने के लिए ऐसा किया हो. हालांकि, ज्यादा जानकारी जांच के बाद वन विभाग के लोग ही दे सकेंगे."