scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उत्तराधिकार की जंग

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. सभी दल राजनीतिक अखाड़े में सियासी ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में शीर्ष तीन दलों के चार दिग्गजों द्वारा इस बार चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद सियासी तापमान बदल रहा है. अब तीनों दलों को दूसरी कतार के नेताओं के बीच राजनीतिक कश्मकश तेज हो गया है.

Advertisement
X
बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं.
बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं.

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. सभी दल राजनीतिक अखाड़े में सियासी ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में शीर्ष तीन दलों के चार दिग्गजों द्वारा इस बार चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद सियासी तापमान बदल रहा है. अब तीनों दलों को दूसरी कतार के नेताओं के बीच राजनीतिक कश्मकश तेज हो गया है.

जेडीयू, आरजेडी और बीजेपी में नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और सुशील कुमार मोदी के राजनीतिक उत्तराधिकारियों के नाम की चर्चा भी तेज है. जहां तक जेडीयू की बात है, तो गठबंधन की तरफ से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है. वहीं, बीजेपी ने अभी तक किसी नाम की घोषणा नहीं की है.

बिहार में बीजेपी नेता के मुद्दे पर जारी उहापोह और खींचतान को देखते हुए सहयोगी दल रालोसपा और लोजपा ने अपना दबाव बढ़ा दिया है. राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाना चाहती है. कुशवाहा ने भी आलाकमान से जल्दी फैसले के लिए कहा है.

उधर, एनडीए में शामिल हुए 'हम' के संयोजक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट करने की चाह पाले हुए हैं. लेकिन बिहार बीजेपी में सुशील मोदी और नंदकिशोर यादव के नाम की चर्चा जोरों पर है. कुछ लोग दबी जुबान से रविशंकर प्रसाद का भी नाम ले रहे हैं.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद का राजनीतिक भविष्य पर कोर्ट-कचहरी का पहरा लगा है. अदालत ने अक्टूबर 2013 में लालू प्रसाद पर छह साल के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. उनकी पत्नी राबड़ी देवी विधानपरिषद के रास्ते सदन पहुंची हैं.

लालू के राजनीतिक उत्तराधिकारी को लेकर उनके दोनों बेटों और बेटी मीसा भारती को लेकर अलग-अलग राय है. लालू जहां तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते हैं, वहीं राबड़ी की पसंद तेज प्रताप हैं. पार्टी का एक धड़ा लालू की बेटी मीसा को आगे लाना चाहता है.

Advertisement
Advertisement