बिहार के हाजीपुर में 10 साल से विधवा पेंशन के लिए भटक रही एक महिला का आखिरकार सब्र का बांध टूट गया और उसने बीच सड़क पर वार्ड पार्षद की पिटाई कर दी. महिला विधवा पेंशन के लिए परेशान थी. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
महिला का आरोप है कि विधवा पेंशन दिलवाने के लिए वार्ड पार्षद उससे रिश्वत की मांग कर रहा था. दरअसल वैशाली के खोरमपुर की रहने वाली महिला पति की मौत के बाद 10 साल से विधवा पेंशन के लिए पंचायत और वार्ड पार्षद के घर का चक्कर लगा रही थी लेकिन कहीं उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी.
इसके बाद महिला के सब्र का बांध टूट गया और उसने सरेआम पार्षद को सड़क पर पीट दिया. वायरल वीडियो में दिख रही महिला ने बताया कि 10 साल पहले पति की मौत के बाद से विधवा पेंशन के लिए लगातार कोशिश कर रही थी लेकिन पंचायत का वार्ड सदस्य पेंशन के लिए उससे रिश्वत मांग रहा था.
पेंशन के कागजात नहीं बनाने से भड़की महिला ने अचानक इस वार्ड सदस्य को सड़क पर घेर लिया और भीड़ के बीच उसकी पिटाई कर दी. पिटाई के बाद वार्ड पार्षद डोमन पासवान ने स्थानीय चांदपुरा थाने में लिखित शिकायत देकर पंचायत के 6 लोगों के खिलाफ मारपीट और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. उसने एफआईआर भी दर्ज कराई है.
'पति के जिंदा रहते हुए विधवा पेंशन ले रही थी महिला'
बता दें कि बीते दिनों मध्य प्रदेश के सागर में विधवा पेंशन से जुड़ा एक फर्जी मामला सामने आया था. सागर में एक महिला अपने जिंदा पति को मृत बताकर विधवा पेंशन लेती रही. साथ ही महिला ने कार्ड भी बनवा रखा था. इसका खुलासा खुद उसी के पति ने किया.
पति को जैस इस धोखाधड़ी के बारे में पता चला उसने पत्नी की शिकायत कर दी. पुलिस ने कई धारओं में मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला पति को कागजों में मृत दिखाकर पिछले 10 सालों से विधवा पेंशन ले रही थी.
पुलिस ने बताया कि केशवगंज वार्ड की रहने वाली आरोपी महिला की शादी साल 2001 में अशोकनगर के रहने वाले मोहम्मद अख्तर राईन खान से हुई थी. शादी के बाद अख्तर सागर में रह रहा था और पारिवारिक विवाद के चलते वह अशोकनगर चला गया. साल 2017 में अख्तर ने अशोकनगर में पत्नी शमीम के खिलाफ शिकायत की थी.