scorecardresearch
 

नीतीश कुमार का मांझी पर पलटवार, बोले- हमें जनता की चिंता है पर उन्हें है आमों की

बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के मौजूदा सरकारी आवास पर आम-लीची के पेड़ों की निगरानी में पुलिस तैनात किए जाने पर अब सीएम नीतीश कुमार ने सफाई दी है. नीतीश ने पटलवार करने के अंदाज में कहा, 'हमें अवाम की चिंता है, जबकि मांझी को आमों की.'

Advertisement
X
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के मौजूदा सरकारी आवास पर आम-लीची के पेड़ों की निगरानी में पुलिस तैनात किए जाने पर अब सीएम नीतीश कुमार ने सफाई दी है. नीतीश ने पटलवार करने के अंदाज में कहा, 'हमें अवाम की चिंता है, जबकि मांझी को आमों की.'

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा, 'मुझे मुख्यमंत्री निवास पर आमों की निगरानी में पुलिस की तैनाती की कोई जानकारी नहीं है. यह बहुत ही तुच्छ स्तर का मसला है. मैं इस बारे में डीजीपी से बात करके जानकारी लूंगा.'  

क्या है आम-लीचियों का मामला...
दरअसल, पटना के 1 अणे मार्ग स्थित सीएम निवास को जीतनराम मांझी ने अभी तक खाली नहीं किया है. सीएम आवास में आम और लीची के कई पेड़ हैं, साथ ही कई सब्जियां भी लगाई गई हैं. अब सीएम नीतीश कुमार ने यहां पुलिसकर्मियों की फौज तैनात कर दी है, ताकि मांझी का परिवार फल-सब्जियां न तोड़ सके. कुल मिलाकर इस काम में 8 सब-इंस्पेक्टर और 16 कॉन्स्टेबल लगाए गए हैं.

बहरहाल, मामला सामने आने के बाद इस मसले पर भी सियासत हो रही है.

Advertisement
Advertisement