scorecardresearch
 

सीवान में पत्रकार हत्याकांड पर जागी नीतीश सरकार, CBI को सौंपी गई जांच

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगर किसी पत्रकार पर हमला होता है तो हम इसे अपने ऊपर हमला मानते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार में जंगलराज की वापसी के आरोपों के बीच साख बचाने के लिए सोमवार को नीतीश कुमार ने पत्रकार हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दी है. सीएम ने इससे पहले कहा था सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या मामले की जांच सीबीआई से करवाने में उन्हें या उनकी सरकार को कोई आपत्ति‍ नहीं है.

उन्होंने कहा कि पत्रकार का परिवार लगातार मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. ऐसे में सरकार ने यह फैसला लिया है कि जांच सीबीआई को सौंप दी जाए, ताकि दोषियों का चेहरा जल्द सामने आ सके.

'जंगलराज कहने वाले लोग हारे हुए हैं'
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'अगर किसी पत्रकार पर हमला होता है तो हम इसे अपने ऊपर हमला मानते हैं. मुझे पुलिस पर भरोसा है. जो लोग राज्य में जंगलराज होने की शिकायत करते हैं, वो हारे हुए लोग हैं. वो अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं.'

Advertisement

उन्होने कहा, 'पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का मामला सीबीआई को सौंपने के लिए हम तैयार है. इसकी घोषणा शाम तक कर दी जाएगी.'

Advertisement
Advertisement