कभी बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाते थे. पर गठबंधन क्या टूटा, दोनों के रिश्तों में ऐसी खटास आ गई कि हर बीतते वक्त के साथ बयानबाजी और तीखी होती जा रही है.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार ने दावा किया है कि वे नीतीश कुमार के पाखंड का पर्दाफाश करेंगे.
गौरतलब है कि रविवार को जेडीयू ने एनडीए गठबंधन से अलग होने का फैसला किया. इसके बाद बिहार बीजेपी ने 18 जून को विश्वासघात दिवस मनाने की घोषणा की. इस दिन बीजेपी ने बिहार बंद बुलाया है.
नीतीश कुमार को घेरने के लिए सुशील मोदी सहित बीजेपी के अन्य नेता पटना में रोड शो करेंगे. बीजेपी ने दावा किया है कि वे इस दौरान नीतीश कुमार की चुनावी अवसरवादिता से बिहार की जनता को अवगत कराएंगे.
बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश के उस भाषण को जनता के बीच ले जाएंगे जिसमें उन्होंने मोदी की तारीफ की थी और उनके दोहरे चेहरे का पर्दाफाश करेंगे.
गौरतलब है कि बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया है कि जिसमें नीतीश कुमार मोदी की तारीफ करते हुए देखे जा सकते हैं. यह वीडियो 2003 का है. जब नीतीश कुमार एनडीए सरकार में रेल मंत्री थे.
नीतीश द्वारा बीजेपी पर अटल-आडवाणी के साथ विश्वासघात करने का आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सुशील मोदी ने कहा, 'नीतीश ने भी जॉर्ज फर्नांडीस के अपमान किया है. उन्हें हम पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.'
सुशील मोदी ने कहा, 'नीतीश ने हम पर बेबुनियाद आरोप लगाया कि हम दफ्तर नहीं जा रहे थे जिस वजह से संवैधानिक संकट पैदा हो गया था. इसलिए हमें हटाया गया. उन्होंने बीजेपी के मंत्रियों को हटाकर हमारा अपमान किया.'