scorecardresearch
 

Bihar Weather: 2 दर्जन जिलों में होगी जोरदार बारिश और कड़केगी बिजली, हो जाएं सावधान!

Weather Prediction Today: गर्मी से परेशान बिहार के लिए मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. बिहार के कई जिलों में जोरदार बारिश की संभावना है. बारिश की वजह से तापमान में कमी आम लोगों के लिए राहत लेकर आएगी.

Advertisement
X
Bihar Weather News
Bihar Weather News
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में मौसम लेगा करवट
  • मिलेगी राहत, लेकिन सावधान रहने की भी जरूरत

Yellow Alert in Bihar: भीषण गर्मी से परेशान बिहार के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के करीब 2 दर्जन जिलों में मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार के कई राज्यों में आज और कल जोरदार बारिश और वज्रपात की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. बिजली कड़कने की वजह से लोगों को सावधान रहने की भी जरूरत है.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर और दक्षिण बिहार दोनों ही क्षेत्रों में इस सप्ताह के अंत तक मौसम अच्छा रहेगा और बारिश होगी जिससे आम लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. बिहार के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों में हल्की फुल्की बारिश हुई है, जिससे मौसम ने करवट बदली है और पारा नीचे गिरा है.

बिहार के इन जिलों में बारिश की संभावना

बिहार के 38 में से 35 जिलों में मंगलवार को तापमान 35 डिग्री से कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा और नवादा में बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी सीतामढ़ी जिले में बारिश का पूर्वानुमान है.

Advertisement

हालांकि, बक्सर, भोजपुर , रोहतास और कैमूर में बारिश की संभावना नहीं है. मगर मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में भी मौसम सुहाना बना रहेगा और तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.

आज क्या रहेगा तापमान?

वहीं, अगर आज के तापमान की बात की जाए तो बिहार की राजधानी पटना में 4 मई को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है. वहीं, गया में भी न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने की संभावना है.


 

Advertisement
Advertisement