scorecardresearch
 

बिहारः खतरे के निशान से ऊपर बह रही पुनपुन नदी, घरों में घुसा पानी

पटना के करीब पुनपुन नदी भी स्थानीय लोगों को डराने लगी है. इसका जल स्तर तेजी बढ़ रहा है और पुनपुन नदी खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही है.

Advertisement
X
बिहार में सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करते बाढ़ पीड़ित (फोटोः पीटीआई)
बिहार में सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करते बाढ़ पीड़ित (फोटोः पीटीआई)

Advertisement

  • प्रति घंटे दो सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा जल स्तर
  • रेलवे ब्रिज के करीब पहुंचा पुनपुन नदी का पानी

लगातार हो रही भारी बारिश का असर नदियों के बढ़ते जल स्तर के रूप में दिखने लगा है. पटना के करीब पुनपुन नदी भी इलाकाई नागरिकों को डराने लगी है. पुनपुन नदी का जल स्तर तेजी बढ़ रहा है और पुनपुन नदी खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही है.

आसपास के इलाकों में पानी घुसने लगा है. पुनपुन नदी का पानी पटना गया रेल खंड पर पुनपुन घाट रेलवे ब्रिज को छूने के लिए आतुर है . पुनपुन नदी का पानी कभी भी ब्रिज को छू सकता है. पुनपुन नदी के इस विकराल रूप से तटवर्ती इलाके में दहशत है.

घरों में घुसा पुनपुन का पानी

पुनपुन नदी के किनारे बने तीन मंजिली इमारतों में पानी घुस गया है. केंद्रीय जल आयोग निचली गंगा के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी पुनपुन नदी के जल स्तर पर लगातार नजर रखे हुए हैं.

Advertisement

जल आयोग के कर्मचारी राज किशोर के अनुसार पुनपुन नदी के जल स्तर दो सेंटीमीटर प्रति घंटें की रफ्तार से बढ़ रहा है. विभाग के मुताबिक पानी घटने की संभावनाएं अभी नजर नहीं आ रहीं . जिला प्रशासन भी अलर्ट है.

बाढ़ से बेहाल है पटना

बिहार की राजधानी पटना भारी बारिश के कारण बाढ़ से बेहाल है. शहर के कई इलाकों में पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी अपने मकान में फंसे हुए थे. राहत और बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ के जवानों ने मोदी के साथ ही लोक गायिका शारदा सिन्हा को उनके आवास से सुरक्षित निकाला.

Advertisement
Advertisement