बिहार के भागलपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की गला रेत कर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर हत्या के आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
मामला अंतिचक थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां के रहने वाले 30 साल के इतवारी पहाड़िया मजदूरी का काम करता था. वह दिवाली देर रात अपने शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. इस दौरान प्रेमिका का पति पूसा पहाड़िया और बेटे सनी पहाड़िया ने प्रेमी को देख लिया. इसके बाद दोनों ने मिलकर प्रेमी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी.
गांव के ही एक महिला से थे अवैध संबंध
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और आरोपी पूसा पहाड़िया और उसके बेटे सनी पहाड़िया को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इस घटना में जो हथियार इस्तेमाल किया गया था उसे भी बरामद कर लिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक का अवैध संबंध गांव के ही एक महिला के साथ था.
मामले में एसडीपीओ ने कही ये बात
एसडीपीओ ने बताया कि इतवारी पहाड़िया को पूसा पहाड़िया और उसके बेटे सनी पहाड़िया ने मिलकर धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या की है. हत्या के आरोप में बाप-बेटे को गिरफ्तार किया गया है. मामले में मृतक की पत्नी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. उन्होंने कहा है कि मुझे कुछ भी नहीं मालूम कैसे क्या हुआ है. शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.