नोटबंदी के खिलाफ बुधवार को पटना में धरना-प्रदर्शन में पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के सहकारी बैंकों से नकद निकासी पर रोक है, लेकिन बिग बाजार चालू हैं. ममता बोलीं कि आज देश में आर्थिक आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
नोटबंदी के बाद से सिर्फ दो रास्ते
पटना के गर्दनीबाग में नोटबंदी के खिलाफ एक-दिवसीय धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि नोटबंदी के बाद मेरे पास दो रास्ते हैं या तो मैं नरेंद्र मोदी के पास जाऊं या
फिर जनता के पास आऊं, हमने जनता के पास जाने का फैसला किया है. उन्होंने लोगों से इस आंदोलन में साथ देने की अपील करते हुए कहा कि नोटबंदी के खिलाफ यह लड़ाई तब तक जारी
रहेगी, जब तक नोटबंदी वापस नहीं ली जाती.
लालू की तारीफ में पढ़े कसीदे
टीएमसी प्रमुख ममता ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की तारीफ करते हुए कहा कि जनता के इस मुद्दे पर उन्हें उनका समर्थन मिला है. ममता ने कहा, 'आज लोगों से
आजादी छीन ली गई है, रोटी, कपड़ा, मकान छीन लिया गया. देश में आज 'सुपर इमरजेंसी', 'फाइनेंसियल इमरजेंसी' लगा दी गई है.
उन्होंने भाजपा पर जमीन खरीदने के नाम पर कालेधन का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में नोटबंदी के ठीक पहले जमीन कैसे खरीदी गई, इससे पर्दा उठना चाहिए. इस धरना कार्यक्रम में राजद और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया.
लालू यादव से की थी मुलाकात
गौरतलब है कि मंगलवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंची थी. जहां उन्होंने लालू की तबीयत जानने के
साथ ही धरने में आने का निमंत्रण भी दिया था.