बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने जेडीयू पर हमला बोलते हुए सवाल पूछा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या अपराध किया है, जिससे उसने एनडीए से नाता तोड़ लिया?
जेडीयू के बीजेपी से संबंध तोड़ने के बाद पहली बार बिहार आए राजनाथ सिंह ने जेडीयू के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि साल 2002 से लेकर मई, 2013 तक नरेंद्र मोदी को लेकर कोई समस्या नहीं थी, लेकिन अचानक ऐसा क्या हो गया कि जेडीयू के नेतृत्व ने 17 साल पुराने अच्छे रिश्ते को तोड़ लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मोदी को केवल चुनाव प्रचार अभियान समिति का प्रमुख बनाया था, न कि प्रधानमंत्री का उम्मीदवार. ऐसे में जेडीयू ने दूसरी पार्टी के अंदुरूनी मामलों पर निष्कर्ष निकालकर एनडीए से बाहर जाने को चुना.
राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक दल अपने बारे में निर्णय लेने को स्वतंत्र है. नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और वोट दिलाने की क्षमता को देखते हुए उनकी पार्टी ने भी उन्हें चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाया और ऐसा करके क्या गलत किया?
राजनाथ ने बीजेपी से नाता तोडने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना विश्वास मत हासिल करने में उनके द्वारा कांग्रेस की मदद लेने पर कहा कि ऐसा करके उन्होंने गलती की है. उन्होंने नीतीश को सलाह दी, 'आप किसी और के साथ गठबंधन कर लीजिए, पर कांग्रेस जिसकी नैया डूबने वाली है, उसके साथ गठबंधन नहीं करिये.'
जेडीयू के बीजेपी से नाता तोडने पर नीतीश द्वारा बीजेपी के मंत्रियों को उन्हें इस्तीफा देने का मौका दिए बिना एकाएक हटाए जाने को गलत बताते हुए उनकी इस कार्रवाई को एकतरफा बताया.
नरेंद्र मोदी को सुशासन और विकास का प्रतीक बताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी उपलब्धियों की चर्चा दुनिया में हो रही है. राजनाथ ने कहा कि बीजेपी शासित अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी अपने-अपने राज्यों में बेहतर काम कर रहे हैं. उनके बेहतर काम के मद्देनजर उन्हें विश्वास है कि बीजेपी के केंद्र में सत्ता में आने से सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक दलदल से देश बाहर आ सकेगा.
राजनाथ सिंह ने केंद्र की कांग्रेसनीत यूपीए सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस देश पर 54-54 सालों तक हुकूमत की है, लेकिन 120 करोड की आबादी वाले भारत की आज गिनती दुनिया के गरीब देशों में होती है. उन्होंने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी दल ने अगर भारत की छवि को धूमिल करने का काम किया है, तो वह केवल कांग्रेस ने किया है.
राजनाथ ने आरोप लगाया कि जब से यूपीए केंद्र में सत्ता में आई है, देश में मंहगाई बढती जा रही है. इसे 6 महीने में रोक देने का दावा करने वाली यह सरकार उसे आज तक नहीं रोक पाई है.
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली बीजेपी की पिछली एनडीए सरकार की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय हमने महंगाई को बढने नहीं दिया. राजनाथ ने कहा कि एनडीए के शासनकाल में देश का सकल घरेलू उत्पाद दर 8 फीसदी हो गया था. आज यह घटकर 5 प्रतिशत पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि एनडीए के शासनकाल में जहां डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत करीब 45 रुपये थी, वह आज 60 रुपये पर पहुंच गयी है.
कांग्रेस पर भारत की आन, बान और शान की रक्षा नहीं करने का आरोप लगाते हुए राजनाथ सिंह कहा कि आज चीन हमारी सीमा के भीतर आ जाता है. राजनाथ ने कहा कि जिस प्रकार से चीन आज भारत की सीमाओं को चारों तरफ से घेरने की कोशिश कर रहा है, उससे भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान आज खतरे में है. इसे अगर कोई पार्टी बचा सकती है, तो वह केवल बीजेपी है. उन्होंने कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के कुशासन का जिक्र करते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के इतने मामले खुल चुके हैं कि उसे याद रख पाना मुश्किल हो रहा है. राजनाथ ने कहा कि ऐसे दल (कांग्रेस) के साथ जेडीयू अगर जाना चाहती है, तो वह जाए, पर जनता ने उससे मुक्ति पाने का अब मन बना लिया है और उन्हें पूरा विश्वास है कि अगले लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को विजयी होने पर केंद्र में सरकार बनाने से कोई रोक नहीं पाएगा.
बीजेपी के इस कार्यकर्ता सम्मेलन को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता नंदकिशोर यादव, राज्यसभा में बीजेपी के उपनेता रविशंकर प्रसाद, पार्टी महासचिव राजीव प्रताप रूडी, पार्टी उपाध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन सहित अन्य पार्टी नेताओं ने भी संबोधित किया.