प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन रवाना होने से पहले रविवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया और नौ नए मंत्रियों को शामिल किया. पीएम मोदी की कोशिश यही थी कि साल 2019 से पहले उनकी कैबिनेट की टीम प्रभावशाली बने और जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश पहुंचे कि मोदी सरकार काम करने में विश्वास करती है. हालांकि मोदी के इस कदम को विपक्षी नेता बेकार की मशक्कत बता रहे हैं.
Will changing Engine,Steering Tyres,Clutch,Break& even new Vehicle help if driver is not efficient,effective & practical? #cabinetreshuffle
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 3, 2017
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल फेरबदल पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा कि गाड़ी का इंजन, स्टीयरिंग, टायर और ब्रेक बदलने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अगर नई गाड़ी भी खरीद ली जाए तो भी इसका कोई फायदा नहीं होगा, जब तक ड्राइवर कुशल और व्यवहारिक ना हो. ट्वीट के जरिए तेजस्वी ने सीधा सीधा हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला और उनके मंत्रिमंडल फेरबदल को एक बेकार कदम बताया.
प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले बिहार के दो सांसद राजकुमार सिंह और अश्विनी चौबे को लेकर तेजस्वी ने कहा कि ये दोनों नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के विरोधी खेमे से हैं, जिससे संदेश बिल्कुल साफ है. ट्विटर पर इस बात का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी का मैसेज बिल्कुल क्लीयर है.
जाहिर सी बात है कि तेजस्वी इस ओर इशारा कर रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के विरोधी खेमे के बीजेपी नेताओं को तवज्जो देते हुए उन्हें अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है. जेडीयू से किसी भी सांसद को मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने को लेकर भी तेजस्वी ने कहा कि वह NDA में नीतीश कुमार के सुखद राजनीतिक भविष्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि अगली बार जेडीयू के किसी नेता को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी.