scorecardresearch
 

WhatsApp का कमाल, चोर तो पकड़ाया ही पुलिसवाले भी हत्थे चढ़े

अगर आप सोचते हैं कि WhatsApp जैसे नेटवर्किंग एप्स का इस्तेमाल सिर्फ मजे करने या फिर लोगों से जुड़ने के लिया किया जाता है, तो आप गलत हैं. लोग इसका इस्तेमाल चोर पकड़ने या फिर अपनी आवाज पुलिस तक पंहुचाने में भी करने लगे हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आप सोचते हैं कि WhatsApp जैसे नेटवर्किंग एप्स का इस्तेमाल सिर्फ मजे करने या फिर लोगों से जुड़ने के लिया किया जाता है, तो आप गलत हैं. लोग इसका इस्तेमाल चोर पकड़ने या फिर अपनी आवाज पुलिस तक पंहुचाने में भी करने लगे हैं. बिछड़े परिवार से 'whatsapp' ने मिलाया...

Advertisement

पिछले एक हफ्ते में पटना सीनियर एसपी के मोबाइल पर दो ऐसे WhatsApp मैसेज और वीडियो आए, जिसमें एक में चोर तो दूसरे में एक पुलिसवाला ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद से पटना पुलिस ने अपने तमाम अधिकारियों को स्मार्टफोन रखने और WhatsApp मैसेज पर ध्यान रखने के आदेश दे दिए हैं.

हुआ यूं कि पटना पुलिस पिछले कई दिनों से घरों में हो रही चोरी के वारदात से परेशान थी, लेकिन एक वीडियो मैसेज ने पटना पुलिस की मुश्किल कुछ हद तक आसान कर दी. पटना के सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा को जब एक घर का सीसीटीवी का फुटेज वाट्स ऐप पर आया तो पहले वह चौंके. फिर जब वीडियो और उसके साथ आए मैसेज को देखा तो पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. दरअसल पटना के गर्दनीबाग इलाके के एक व्यवसायी ने अपने घर के सीसीटीवी फुटेज को वाट्स एेप पर डाल दिया था, जिसमें वो चोर दिखाई दे रहा था. वीडियो देखते ही इलाके के लोगों ने उसे पहचान लिया जिसने पुलिस का काम और आसान कर दिया.

Advertisement

दूसरी घटना में एक लड़की ने अपने साथ हुई पुलिस की बदसलूकी की तस्वीरें एसएसपी को भेज दी जिसे देख फिर पुलिस हरकत में आई. लड़की अपने दोस्त के साथ पार्क में गई थी. वहां पुलिसवाले पहुंच गए और लड़की व उसके साथ दोस्त के साथ बदसलूकी की. पुलिसवालों ने पार्क में बैठने के लिए 500 रुपये भी वसूले. उस लड़की ने पूरी घटना की तस्वीरें WhatsApp के जरिए एसएसपी को भेज दी. इस बार पुलिसवाले ही हत्थे चढ़ गए.

पटना के सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा लोगों के वाट्स ऐप को हथियार की तरह इस्तेमाल करने से इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने सारे एसएचओ और पुलिस पदाधिकारियों को स्मार्टफोन रखने व उसपर आए मैसेज को ध्यान से देखने के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
Advertisement