scorecardresearch
 

क्या 10 फरवरी को होगा RJD के नए अध्यक्ष का ऐलान? आया तेज प्रताप का बयान

तेज प्रताप यादव का कहना है कि लालू यादव को संगठन सही तरह से चलाने की आदत है और वे इस समय पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. वह जब तक हैं, तब तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे.

Advertisement
X
तेज प्रताप-तेजस्वी (File Photo)
तेज प्रताप-तेजस्वी (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 फरवरी को होने वाली है राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
  • बैठक में नए अध्यक्ष का ऐलान कर सकते हैें लालू

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकराणी की बैठक 10 फरवरी को होने वाली है. इस महत्वपूर्ण बैठक को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. कहा यह भी जा रहा है कि इसी दिन पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को पार्टी की बागडोर सौंप सकते हैं. लालू तेजस्वी को इस बैठक में अध्यक्ष घोषित कर सकते हैं. 

Advertisement

बैठक में पार्टी की कमान तेजस्वी यादव को सौंपने के पीछे कई तर्क दिए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि 15 फरवरी को चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में रांची की सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाने वाली है. आशंका है कि जमानत पर चल रहे लालू को इस मामले में फिर से जेल यात्रा करनी पड़ सकती है. लालू इस घटनाक्रम से पहले पार्टी की कमान तेजस्वी के हाथों में सौंपना चाहते हैं.

लालू ही रहेंगे पार्टी अध्यक्ष- तेज प्रताप

इन अटकलों के बीच तेजस्वी के बड़े भाई और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव का बयान भी सामने आया है. तेज प्रताप का कहना है कि लालू यादव को संगठन सही तरह से चलाने की आदत है और वे इस समय पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. वज जब तक हैं, तब तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वही रहेंगे. 

Advertisement

अध्यक्ष पद को लेकर क्या है तेज प्रताप का प्लान?

तेज प्रताप ने हमेशा अपने छोटे भाई तेजस्वी को अर्जुन और खुद को कृष्ण बताते आए हैं. लालू परिवार में दोनों भाइयों के बीच सत्ता संघर्ष की खबरें भी बीच-बीच में सामने आती रहती हैं. पिछले साल से तेजप्रताप ने जिस तहत से आरजेडी के अंदर सक्रियता बढ़ाई है. उससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि शायद वे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाकर खुद पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते हैं. 

Advertisement
Advertisement