scorecardresearch
 

बेनामी संपत्ति पर खामोश क्यों है तेजस्वी यादव? सुशील मोदी के 5 सवाल

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पिछले कुछ हफ्तों से राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार वालों पर 1000 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति अर्जित करने को लेकर खुलासे कर रहे हैं

Advertisement
X
सुशील मोदी ने उनसे पूछे 5 सवाल
सुशील मोदी ने उनसे पूछे 5 सवाल

Advertisement

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पिछले कुछ हफ्तों से राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार वालों पर 1000 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति अर्जित करने को लेकर खुलासे कर रहे हैं. गौरतलब है कि इन तमाम खुलासों में एक बात जो सामने आई है कि बेनामी संपत्ति का बहुत बड़ा हिस्सा लालू के छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नाम पर है. ऐसे में सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव के इस पूरे मुद्दे पर खामोशी को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं.

मोदी ने सवाल उठाया है कि नई दिल्ली में 115 करोड़ की जमीन और मकान सहित पूरी एबी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर तेजस्वी यादव का कब्जा कैसे हो गया? मोदी ने सवाल उठाया है कि आखिर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि वह ऐसा कौन सा व्यवसाय करते हैं जिससे 20 वर्ष से कम की उम्र में वह अरबपति हो गए हैं और अरबों के संपत्ति के मालिक बन गए हैं ?

Advertisement

यह भी पूछा है कि आखिर तेजस्वी यादव में ऐसी कौन सी खासियत है कि आरजेडी नेता रघुनाथ झा, कांति सिंह और प्रेमचंद गुप्ता के अलावा व्यवसाई ओपी कत्याल और अशोक कुमार बनथीया जैसे लोगों ने अपनी करोड़ों की संपत्ति तेजस्वी के नाम कर दिया ?

सुशील कुमार मोदी के तेजस्वी से पूछे गए 5 सवाल:
* क्या यह सच नहीं है कि एबी एक्सपोर्ट कम्पनी में आपका 98 प्रतिशत शेयर है? * आखिर मुम्बई के ज्वेलर्स, डायमंड व्यापारियों ने बिना ब्याज के 5 करोड़ का कर्जा ए बी एक्सपोर्ट को क्यों दिया? * जिस कम्पनी में कोई कर्मचारी नहीं है, कोई टर्नओवर नहीं है, कोई व्यवसाय नहीं किया आखिर उस कम्पनी ने 2007-08 में 800 वर्ग मीटर जमीन दिल्ली के पाॅश काॅलोनी में 5 करोड़ के कर्ज से क्यों खरीदी? * कर्ज लेकर खरीदे गए जमीन-मकान जिसकी आज 115 करोड़ रुपये कीमत है को आखिर ए बी एक्सपोर्ट के मालिक अशोक कुमार बन्थिया ने आपकों क्यों सौंप दिया? * दिल्ली के पाश कालोनी में आलीशान मकान बनाने के लिए 60 करोड़ रुपये कहां से आया?

पार्टी प्रवक्ताओं व रिटायर्ड नेताओं से अपना बचाव कराने के बजाय तेजस्वी यादव इन सवालों के जवाब दें और बतायें कि पांच लाख के निवेश से 115 करोड़ की सम्पति सहित पूरी कम्पनी हासिल करने का यह खेल कैसे हुआ

Advertisement
Advertisement