मांझी ने कहा , 'हम क्यों पंडित को पूजा के लिए बुलाते हैं. किस कर्म के कारण हमें दासता की जंजीर में जकड़ा जाता है. हम लोगों को समझना होगा कि जो शक्ति उनके पास है, वही शक्ति मेरे पास भी है. लोग हमें नीच कहकर अछूत मानते हैं और हम ब्राह्मणों को घर पर बुलाकर उनसे पूजा करवाते हैं. इस व्यवस्था को बदलने की जरुरत है.'
मांझी बेगूसराय के बछवाड़ में चैहरमल पूजा में हिस्सा लेने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि 8 मई को पटना में उनकी नई पार्टी 'हम' की बैठक होगी, जिसमें पार्टी की नई कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा. इसी बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, सहित कई पदाधिकारी बनाए जाएंगे और 10 मई को पार्टी को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा.