scorecardresearch
 

बाइक खरीदने के लिए पति मांग रहा था पैसे, तंग आकर पत्नी ने फंदे से लटककर दे दी जान

बिहार के पटना सिटी में पति से झगड़े के बाद पत्नी ने पंखे से लटककर जान दे दी. जानकारी के मुताबिक पति और उसका परिवार बार-बार दहेज की मांग कर रहा था जिससे अर्चना परेशान थी. पुलिस ने अर्चना के पति को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

बिहार के पटना सिटी में पति से मामूली झगड़े के बाद पत्नी ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. मृतक महिला अर्चना कुमारी 22 साल की थी. उसका पति संतोष कुमार मोबाइल दुकान में काम करता है. 

Advertisement

खुदकुशी के बाद से महिला के परिजन सदमे में हैं. मृतक अर्चना के परिजनों ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला के परिजनों के मुताबिक ससुरालवाले बाइक खरीदने के लिए दहेज के तौर पर 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे.

महिला के परिजनों ने कहा कि पैसे नहीं देने पर पति संतोष और उसके परिवार वाले बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे. खुदकुशी की खबर के बाद मौके पर पहुंची पटना सिटी पुलिस ने अर्चना के पति संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

इस घटना को लेकर बहादुरपुर थाना प्रभारी योगेश चंद्र ने बताया कि अर्चना कुमारी 5 अप्रैल की रात फंदे से लटक गई थी. इसके बाद पति ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन उसकी पहले ही मौत हो गई थी. 

Advertisement

पुलिस को अस्पतालवालों ने पूरी घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया था. 

पुलिस का कहना है की दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है. एक अधिकारी ने कहा कि अर्चना की मौत कैसे हुई है यह अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. मृतक महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी हैं. महिला की एक तीन महीने की बच्ची है. 


 

Advertisement
Advertisement