scorecardresearch
 

पत्नी करती थी किसी और से प्यार... पति ने ही करा दी दोनों की शादी, खुद बनाया वीडियो

ये कहानी बिल्कुल संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से मिलती-जुलती है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि इसकी शूटिंग जमुई की जगह बेंगलुरू में हुई है. और रियल लाइफ की इस फिल्म के पात्र जमुई जिले से जुड़े हुए हैं. 

Advertisement
X
पति ने कराई प्रेमी से पत्नी की शादी
पति ने कराई प्रेमी से पत्नी की शादी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पत्नी का दूसरे लड़के से था अफेयर
  • पति ने उसी से करा दी पत्नी की शादी
  • बिहार से बेंगलुरु गया था लड़का

Bihar News: बिहार के जमुई (Jamui) से संबंधों की तासीर में लिपटी प्रेम, समर्पण और त्याग की अनोखी कहानी सामने आई है. कहानी बिल्कुल संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से मिलती-जुलती है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि इसकी शूटिंग जमुई की जगह बेंगलुरू में हुई है. और रियल लाइफ की इस फिल्म के पात्र जमुई जिले से जुड़े हुए हैं. 

Advertisement

जिसमें पति आखिर में आजिज आकर अपनी पत्नी की शादी सबके सामने उसके प्रेमी से करवा रहा है. पत्नी की प्रेमी से शादी करवाने की ये घटना एक सप्ताह पहले हुई है. लेकिन शादी का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

पति को पत्नी के प्रेमी बारे में पता चला  

वायरल वीडियो के मुताबिक, पति ने अपनी पत्नी की शादी बेंगलुरू में करवाई है. पति का नाम विकास कुमार है, जो जमुई के सोनो थाना इलाके के बलथर गांव का निवासी है. विकास कुमार बेंगलुरू में जॉब करता था और शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ बेंगलुरू में ही रहता था. विकास कुमार की ये दूसरी शादी है. पहली पत्नी की आकस्मिक मौत के बाद विकास ने शिवानी नाम की लड़की से दो साल पहले शादी की थी. 

Advertisement

लेकिन इस बीच अचानक विकास को अपनी पत्नी के सामान में एक लड़के की तस्वीर दिखी. जिसके बारे में विकास ने पूछताछ नहीं की. वो तस्वीर शिवानी के प्रेमी सचिन की थी.

जब प्रेमी पहुंचा बेंगलुरु

इस रियल लाइफ की फिल्म में ट्विस्ट तब आया, जब प्रेमी सचिन जो जिले के झाझा थाना क्षेत्र के काबर गांव का रहने वाला है अचानक बेंगलुरू पहुंच गया. सचिन को पता चला कि विकास उसकी प्रेमिका को लेकर बेंगलुरू गया है, उसके बाद सचिन ने अपने चाचा के यहां नौकरी करने के नाम पर बेंगलुरू पहुंचा और अपने प्रेमिका शिवानी से मिलने लगा. 

ये बात पता चलने के बाद पति विकास ने अपनी पत्नी शिवानी को खूब समझाया और मिलने-जुलने पर आपत्ति जताई. लेकिन पत्नी ने विकास की बातों को अनसुना कर सचिन से मिलना जारी रखा.

अंत में पति ने लिया ये फैसला

पत्नी की जिद से परेशान विकास ने उससे बातचीत की और सचिन के साथ शादी कराने की बात कही. पत्नी ने इस बात पर हामी भर दी. इसके बाद बेंगलुरू में विकास ने सचिन को बुलाकर अपनी पत्नी शिवानी से शादी करवा दी. उसने खुद ही शादी का वीडियो बनाया. विकास ने बड़ा दिल दिखाते हुए स्थानीय लोगों के सामने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की शादी करवा दी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement