बिहार के औरंगाबाद में एक महिला ने सरेआम अपने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पति की चप्पलों से पिटाई की. काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा होने की वजह से घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई. इस दौरान महिला ने आरोप लगाया कि विभाग की ही एक महिला से पति के अवैध संबंध हैं.
ये मामला औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र का है. यहां एक एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पर उनकी पत्नी ने विभाग की एक महिला अधिकारी के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए चप्पलों से पिटाई की. इस घटना से अफरातफरी का माहौल हो गया.
'साल भर से मायके में रहकर गुजर-बसर कर रही हूं'
देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पति पत्नी के बीच काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. महिला ने बताया कि वो पिछले साल भर से मायके में रहकर गुजर-बसर कर रही है. मगर, पति उसका और बच्चों का ध्यान नहीं रखता.
बेटी ने भी लगाए गंभीर आरोप
महिला का आरोप है कि वो कमाई का सारा पैसा एक महिला के साथ अवैध संबंध में खर्च करता है. उसे फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं होती है. ऐसे में उसका और बच्चों का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है. इतना ही नहीं एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पर उसकी बेटी ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
इसी साल फरवरी में यूपी के जौनपुर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. शाहगंज तहसील परिसर में दो पत्नियों ने मिलकर अपने पति की जमकर पिटाई की थी. महिलाओं ने आरोप लगाया था कि पति ने चार शादियां कीं. इसके बाद तीन पत्नियों को छोड़ दिया. इतना ही नहीं पहली पत्नी को बच्चे से भी मिलने नहीं दे रहा.
कोर्ट परिसर में हुई इस मारपीट के बाद लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया था. आरोपी की पहचान वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के पठानीटोला निवासी फजलुर्रहमान के रूप में हुई थी.