scorecardresearch
 

बिहार में योग दिवस पर भव्य आयोजन, क्या सीएम नीतीश होंगे शामिल?

शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग की पहल पर राज्य के सभी जिलों में योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मोदी ने बयान जारी कर बताया कि बैठक में राजधानी पटना के उच्च विद्यालयों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों के साथ ही सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों से सम्पर्क स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को योग दिवस कार्यक्रम में सहभागी बनाने का निर्णय लिया गया.

Advertisement
X
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Advertisement

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना में 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियों की विशेष समीक्षा की.  उन्होंने आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में योग दिवस के आयोजन में भाग लेने की अपील की. पटना के पाटलिपुत्र इनडोर स्टेडियम, कंकड़बाग में योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम के आयोजन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शामिल होने की सहमति दी है.

शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग की पहल पर राज्य के सभी जिलों में योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मोदी ने बयान जारी कर बताया कि बैठक में राजधानी पटना के उच्च विद्यालयों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों के साथ ही सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों से सम्पर्क स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को योग दिवस कार्यक्रम में सहभागी बनाने का निर्णय लिया गया.

उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स, आर्ट ऑफ लिविंग व योग के क्षेत्र में काम कर रही अन्य संस्थाओं से भी सम्पर्क कर उन्हें आयोजन में शामिल करने का प्रयास किया जायेगा. लेकिन अहम सवाल ये है कि क्या इस बार के योग दिवस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे? क्योंकि बिहार में ये पहला अवसर होगा जब बीजेपी और जनता दल यू की सरकार में योग दिवस मनाया जा रहा है.

Advertisement

पिछले साल तक महागठबंधन की सरकार थी तब बिहार में केवल बीजेपी ही योग दिवस मनाती थी लेकिन इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि बीजीपी के साथ सरकार में शामिल जनता दल यू इस योग दिवस पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है या नहीं. वैसे तो नीतीश कुमार रोज सुबह योगा करते हैं लेकिन जब से योग दिवस मनाने का ऐलान हुआ है उस समारोह से वो हमेशा दूर ही रहें हैं.

 

Advertisement
Advertisement