बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में शराबबंदी के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में अपील करने वाले बार और होटल मालिकों की जमकर आलोचना की है.
बार-होटल मालिकों को कोर्ट से राहत
गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने उनकी (बार और होटल मालिकों) की अर्जी पर अंतरिम आदेश सुनाते हुए सरकार को निर्देश दिया कि वो होटल और बार मालिकों के साथ ही शराब फैक्ट्रियों में पड़े शराब के स्टॉक पर कोई कड़ी कार्रवाई ना करे.
वापस कर देंगे लाइसेंस फीस
नीतीश ने कहा कि सरकार, बार तथा होटल मालिकों से लाइसेंस जारी करते वक्त ली गई फीस को रिफंड कर देगी. उन्होंने कहा, 'बार और होटल मालिक अब आंदोलन कर रहे हैं. अगर पूरे राज्य में शराब पर प्रतिबंध है तो बार और होटल में शराब कैसे बिक सकती है. अगर उनके हिसाब से उन्हें घाटा हो रहा है तो मैं बार मालिकों की लाइसेंस फीस वापस कर दूंगा.'
उन्होंने यह भी कहा कि वो कोशिश करेंगे कि ऐसा ही बैन पड़ोसी राज्य झारखंड में भी लगे.