बिहार के समस्तीपुर जिले में एक शादी समारोह के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक महिला की मौत हो गई. दरअसल रोसड़ा थाना क्षेत्र के मब्बी गांव में एक शादी थी. जश्न का माहौल था और लोग वहां गाए जाए रहे गीतों का आनंद ले रहे थे.
इसी दौरान गीत गा रही महिला के माइक में अचानक करंट आ गया. माइक को हाथ में पकड़े रखने की वजह से महिला को भी करंट लग गया जिससे उसकी वहीं मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक मब्बी में शादी की रस्में चल रही थी जिसमें गांव की कई महिलाएं जुटी हुईं थीं. रस्म के दौरान गीत गाने का इंतजाम भी किया गया था ताकि शादी का माहौल खुशनुमा बना रहे.
इस बीच पड़ोस की रहने वाली मीणा देवी ने गीत गाने के लिए माइक को हाथ में ले लिया और गाने लगीं. इसी बीच अचानक से उस माइक में करंट आ गया और गीत गा रही महिला करंट लगने से छटपटाने लगी.
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक यह देख कर महिलाओं के बीच भगदड़ मच गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक गीत गा रही महिला की माइक में करंट आने से मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही माइक में करंट कैसे आया इसकी भी जांच की जा रही है. इस हादसे के बाद गांव में मातम छाया हुआ है.