दिल्ली में गैंगरेप की वारदात ने पूरे देश को सन्न कर दिया लेकिन लगता है इस वारदात के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे.
नया मामला है ब्रह्मपुत्र मेल में छेड़छाड़ का जिससे डरी युवती ने आरा में छलांग लगा दी. इस वारदात का विलेन है सेना का एक जवान, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन महिलाओँ की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है.
ये दिल दहला देने वाली वारदात दोपहर बाद तीन बजे की है और ये हैवानियत का खेल खेला गया आरा और बक्सर के 69 किलोमीटर के फासले के बीच.
महिला दार्जिलिंग की रहने वाली है और वो डिब्रूगढ, गुवाहाटी से ब्रह्मपुत्र मेल में अकेले सफर कर रही थी. ट्रेन के उसी एसी कोच B-1 में सेना के जवान भी थे जिनमें से जेके राइफल्स के जवान रमेश कुमार ने महिला को अकेला देखकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी.
आरोपों के मुताबिक महिला बाथरूम गई तो फौजी रमेश कुमार भी जबरन बाथरूम में घुस गया और उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. हैवानियत पर आमादा एक फौजी से महिला ने खुद को मुश्किल से छुड़ाया और बाथरूम से चिल्लाती हुई बाहर भागी. वारदात से डरी सहमी महिला कुछ मिनटों तक चिल्लाती रही और इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते उसने तेज रफ्तार में चलती ट्रेन से छलांग लगा दी.
आरोपी फौजी रमेश कुमार अरुणाचल प्रदेश में तैनात है और वह बी-1 कोच के 32 नंबर बर्थ पर यात्रा कर रहा था. युवती सिलीगुड़ी से ब्रह्मपुत्र मेल में सवार हुई थी और जवानों की छेड़खानी से परेशान थी. आरा से ट्रेन खुलने के कुछ ही देर बाद उसने पटरी पर छलांग लगा दी.
उस ट्रेन में जिसने भी ये घटना देखी, वो अवाक रह गया यात्रियों ने आनन-फानन में जीआरपी के जवानों को घटना की खबर दी. जिसके बाद ट्रेन को रोककर पटरी पर सर्च ऑपरेशन चलाया और जख्मी हालत में मिली युवती को आरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
बक्सर में आरोपी फौजी रमेश कुमार को ब्रह्मपुत्र मेल से उतार लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन छेड़छाड़ का दूसरा आरोपी सेना का जवान फरार हो गया. आरा और बक्सर दोनों जगहों की जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेन में छेड़खानी पर केस दर्ज किया है लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.