मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सकरा थाना क्षेत्र में दो बच्चों की मां ने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया.
आरोपी महिला के भाई ने बहनोई की हत्या का आरोप बहन और उसके आशिक पर दर्ज कराया है. वहीं परिजनों के आरोप के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया है.
मृतक मोहम्मद मुर्तजा का शव ससुराल में गांव के तालाब से बरामद हुआ है. आरोपी महिला रेहाना के दो बच्चे भी हैं, इसके बावजूद अपने गांव के ही एक युवक से कथित तौर पर उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था.
बताया जा रहा है कि महिला ने अपने आशिक के साथ साजिश रच कर अपने ही पति की निर्मम हत्या कर शव को गांव के तालाब में फेंक दिया. घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर बघनगरी गांव की है.
मृतक युवक की पहचान मोहम्मद मुर्तजा के रूप में हुई है. मृतक मनियारी थाना क्षेत्र के बगड़ा इलाके का रहने वाला है. घटना की सूचना पर पहुंची सकरा थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
मृतक युवक की पत्नी का अपने गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था जिसको लेकर कई बार पति-पत्नी में झगड़ा भी हुआ था. मृतक युवक वर्षों से अपने ससुराल में ही रह कर मजदूरी का काम करता था. महिला वहां इसलिए रहती थी क्योंकि गांव के ही युवक से उसका प्रेम प्रसंग था.
मृतक के साला मोहम्मद हबीब ने बताया कि मेरी बहन का पिछले पांच साल से गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बहन ने ही अपने प्रेमी से मेरे जीजा की हत्या करवाई है. उसने कहा, वो हमें भी धमकी देती है कि तुम्हारी भी हत्या करवा देंगे, हम बहुत दबंग के साथ रहते हैं.
सकरा थाना के सब इंस्पेक्टर रजनी कांत पटेल ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सूचना मिली की तालाब में एक डेड बॉडी पड़ी हुई है. इसके बाद हम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. यहां पोखर में मोहम्मद मुर्तजा उर्फ सज्जाद की डेड बॉडी मिली थी और उसके मुंह से खून निकल रहा था.