scorecardresearch
 

Bihar: शराबी पति से परेशान होकर महिला हुई लापता, बच्चे ने कहा- रोज पीटते थे पापा

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन राज्य के पूर्णिया जिले में एक महिला इसलिए घर छोड़कर लापता हो गई, क्योंकि उसे पति रोज शराब पीकर प्रताड़ित करता था. महिला के लापता होने के बाद उसकी मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
पूर्णिया में पति से तंग महिला हुई लापता
पूर्णिया में पति से तंग महिला हुई लापता

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन फिर भी लोगों को आसानी से शराब मिल जाती है और इसी वजह से कई घर उजड़ रहे हैं. ताजा मामला बिहार के पूर्णिया जिले का है, जहां नशेड़ी पति से परेशान होकर पत्नी ने घर त्याग दिया. बताया जा रहा है कि पति शराब के नशे में आए दिन पत्नी को पीटता था.

Advertisement

घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के सिपाही टोला का है. बड़ी मस्जिद के पास रहने वाली नजराना खातून अपने पति मोहम्मद नौशाद के अत्याचार से तंग होकर पिछले तीन दिनों से घर छोड़कर गायब है. 

गुमशुदा नजराना खातून के 5 साल के बेटे ने बताया, मेरे पिता हर दिन शराब पीकर आते थे और मां के साथ मारपीट करते थे. बच्चे ने कहा कि मां लोगों के घर पर झाडू़-पोछा का काम कर परिवार का भरण पोषण करती थी.अब नजराना खातून के बच्चे अपनी मां की खोज कर रहे हैं.

परिजनों ने महिला के लापता होने की शिकायत मधुबनी थाने में दर्ज कराई है. गुमशुदा नजराना खातून की मां अपनी बेटी के सकुशल बरामदगी की मांग कर रही है जबकि बच्चों का हाल रो-रो कर बुरा हाल है. 

बता दें कि नीतीश सरकार ने इसी साल फरवरी महीने में शराबबंदी के नियमों में ढील दी थी. सरकार ने कानून में बदलाव करते हुए कहा था कि अब शराब पीने वाले को पकड़े जाने पर जेल नहीं भेजा जाएगा. इसके बदले उसे सिर्फ शराब माफियाओं की जानकारी देनी होगी. 

Advertisement

मिली जानकारी पर अगर शराब माफिया की गिरफ्तारी हो जाती है तो शराब पीने वाले को जेल नहीं जाना होगा. यह जानकारी उत्पाद आयुक्त कार्तिकेय धनजी ने दी थी.

दरअसल, बिहार की जेलों में बढ़ते शराबियों की वजह से यह बड़ा फैसला लिया गया था. बिहार पुलिस और मद्य निषेध विभाग को इसमें विशेष अधिकार दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement