ससुर पर लगा अपनी ही बहू की हत्या का आरोप और उसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन कहानी में पेच तब आया जब पता चला कि बहू की हत्या नहीं हुई बल्कि वो तो बड़े मजे से दिल्ली में अपने प्रेमी के साथ रह रही थी. इस मामले की शुरुआत बिहार के सीतामढ़ी जिले से हुई और क्लाइमेक्स दिल्ली में हुआ. शुक्रवार को पुलिस ने महिला को पकड़ा और नारी निकेतन भेज दिया.
क्या है पूरा मामला...
बिहार के सीतामढ़ी जिले से 22 वर्षीय महिला जेबा खान अपने ससुराल से लापता हो गई थी और कहा जा रहा था कि उसकी हत्या कर दी गयी है. पुलिस के मुताबिक महिला के पिता ने उसके ससुर के खिलाफ 6 दिसंबर को केस भी दर्ज कराया था. दिल्ली पुलिस को शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से भाग कर आए एक दंपति यहां नूर-ए-इलाही क्षेत्र में रह रहे हैं.
डीसीपी (उत्तर पूर्व) आर ए संजीव ने कहा कि सूचना के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ से पता लगा कि महिला की शेख जाला से शादी हुई थी. बाद में उसकी 22 वर्षीय मोहम्मद इरशाद से दोस्ती हो गई और दोनों भाग गए. वे दिल्ली आ गए जहां वे किराए के एक मकान में रह रहे थे. महिला का ससुर अभी न्यायिक हिरासत में है. पुलिस के मुताबिक महिला को नारी निकेतन भेज दिया गया है.
इनपुट भाषा से