बिहार के सीवान से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन बच्चों की अपने प्रेमी संग फरार हो गई. महिला की सास ने फरार बहू समेत तीन नामजद लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव की है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है.
महिला की सास ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बहू बसंती कुंवर घर से अचानाक बिना बताए फरार हो गई. उसके बेटे की शादी साल 2014 में हुई थी. उसका बेटा विदेश में नौकरी करता है. 5 मार्च दोपहर 2 बजे अपना एक बेटा और दो बेटियों को छोड़कर अपने प्रेमी सोनू नाम के साथ भाग गई. उसे पूरे इलाके में कई जगह ढूंढा पर कहीं कुछ पता नहीं चल सका.
प्रेमी के साथ भागी शादीशुदा महिला
इस घटना के सामने आने के बाद पूरे गांव में इसकी चर्चा चल रही है. बताया जा रहा है कि महिला पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों को कई बार मिलते हुए परिजनों ने पकड़ लिया था. प्रेमी जोड़े को समजाइश भी दी गई थी, लेकिन दोनों नहीं मानें और मिलते रहे. जब परिवार की तरफ से महिला पर सख्ती की गई, तो दोनों मौका देखकर फरार हो गए.
प्रेमी जोड़े की तलाश में जुटी पुलिस
इसके अलावा फरार महिला के भाई ने पुलिस को बताया कि सोनू उनकी रिश्तेदारी में आता जाता रहा था. इस दौरान उसकी बहन का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और दोनों 5 मार्च को मौका देखकर फरार हो गए. परिजनों ने दोनों को काफी ढूंढा, लेकिन उनका किसी को कुछ पता नहीं चल सका. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है जल्द ही महिला को ढूंढ लिया जाएगा.