बिहार के बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत हेरत गांव में आपसी रंजिश को लेकर बीती रात एक महिला की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी जबकि गोली लगने से उनका पुत्र जख्मी हो गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक महिला का नाम सीता देवी (45) है और इस हमले में घायल हुए उनके पुत्र पिकेंश कुमार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा राजीव सिंह और चार अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.