scorecardresearch
 

'हाथ-पैर बांधकर पीटा, बाल काटे और...', रुला देगी महिला की दर्दभरी दास्तां

दरभंगा में एक शख्स की बेटी घर से लापता हो गई थी. उसे शक था कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला को इसकी जानकारी थी. आरोप है कि इसी शक में उसने और उसके परिवार ने महिला के हाथ-पैर बांधकर पीटा और अभद्रता की. इतना ही नहीं उसके बाल भी काट दिए. उधर, इस घटना के बाद बेटी वापस भी आ गई.

Advertisement
X
पीड़ित महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती.
पीड़ित महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती.

बिहार के दरभंगा में बेटी के लापता होने पर परिवार पड़ोसी पर कहर बन टूट पड़ा. बेटी को भगाने के शक में महिला के हाथ-पैर बांधकर पिटाई की. इतना ही नहीं बर्बरता की हदें पार करते हुए उसके बाल भी काट दिए. बीच बचाव करने आई महिला की बेटी के साथ भी मारपीट की गई. 

Advertisement

घटना 21 मार्च की है. जगदीश दास की बेटी लापता हो गई थी. उसे शक था कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला को इसकी जानकारी थी. आरोप है कि इसी शक में जगदीश और उसके परिवार ने महिला के हाथ-पैर बांधकर पीटा और अभद्रता की. इसके साथ ही बाल भी काट दिए.

बेसुध हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया

इसके बाद बेसुध हालत में परिवार वालों महिला को इलाज के लिए दरभंगा DMCH अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत ठीक होने पर 27 मार्च को कमतौल थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. इसमें जगदीश और उसके परिवार सहित दस लोगों को आरोपी बनाया. 

आरोप है कि कमतौल थाने की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित महिला न्याय के लिए दरभंगा मुख्यालय पहुंची और पुलिस अधिकारी से मिलकर आपबीती सुनाई.

Advertisement

'इतने से मन नहीं भरा तो उन लोगों ने मेरे बाल काट दिए'

पीड़िता ने बताया, "जगदीश की बेटी लापता हो गई है. जगदीश को शक था कि बेटी के बारे में मुझे जानकारी है, जबकि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. शक की वजह से उसने और उसके परिवार के लोगों ने बहुत मारा और अभद्रता की. बाल काट दिए. हालांकि, बाद में लड़की मिल गई और उसकी शादी भी करा दी गई है".

पुलिस मामले की जांच कर रही है- दरभंगा सदर के SDPO

दरभंगा सदर के SDPO अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मारपीट की है. मामले में कमतौल थाने में केस दर्ज किया गया है. इसमें दस लोग नामजद हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement