बिहार के मुजफ्फरपुर में शादीशुदा महिला के प्रेम में नाकाम सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के पूरे परिवार पर एसिड अटैक कर दिया. इस वारदात में महिला, उसका पति और दो छोटे-छोटे बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए.
आनन-फानन में स्थानीय लोग घायलों को चकिया अनुमंडल अस्पताल लेकर गए जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना चकिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 की है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
घटना को लेकर आसपास के लोगों ने बताया कि रविवार की रात अचानक रमन पासवान के घर से रोने-चिल्लाने की आवाज आने लगी. उस वक्त रात के करीब 1:00 बज रहे थे. पड़ोसी पहुंचे तो देखा कि रमन पासवान, उसकी पत्नी शीला देवी और दो बच्चों पर किसी ने तेजाब फेंक दिया था. सभी दर्द और जलन से छटपटा रहे थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी और पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया.
अवैध प्रेम संबंध का मामला
दरअसल यह मामला अवैध प्रेम संबंध का है. जानकारी के मुताबिक शीला देवी का महेश भगत नामक एक युवक से कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था. महेश भगत मुजफ्फरपुर के बलथी गांव का निवासी है. बताया जा रहा है कि काम करने के दौरान रमन पासवान और महेश भगत एक दूसरे के संपर्क में आए थे और फिर उनका घर आना जाना शुरू हो गया. इसी दौरान महेश भगत ने रमन की पत्नी शीला देवी को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया.
इस बीच दोनों ने मोतिहारी कोर्ट में जाकर कोर्ट मैरिज कर लिया. रविवार की शाम महेश भगत शीला को अपने घर ले जाने के लिए रमन पासवान के घर पहुंच गया. वो कोर्ट का पेपर दिखा कर शीला को अपने साथ ले जाना चाहता था, इस बात को लेकर दोनों के बीच झड़प हो गई.
पीड़ित महिला ने क्या कहा ?
शीला देवी ने इस दौरान अपने पति का साथ दिया जिससे महेश भगत नाराज होकर वहां से निकल गया. इसके बाद रात करीब 1:00 बजे वह फिर शीला देवी के घर पहुंचा और सीढ़ी लगाकर छप्पर के रास्ते उनके कमरे में पहुंच गया. घर में शीला देवी अपने पति और दो बच्चों के साथ सो रही थी. इसी दौरान आरोपी उन पर तेजाब फेंककर फरार हो गया.
इस मामले में चकिया थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा है कि प्रेम प्रसंग में एसिड अटैक की घटना हुई है. महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है. उसके आधार पर पुलिस आरोपी महेश भगत की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.