scorecardresearch
 

बिहार: खेत में शौच करने पर महिला की जीभ काटी

बिहार में महिला के उत्पीड़न की एक बेहद बर्बर वारदात सामने आई है. वैशाली जिले के एक गांव में महिला की उसके पड़ोसी ने जीभ काट दी.

Advertisement
X

बिहार में महिला के उत्पीड़न की एक बेहद बर्बर वारदात सामने आई है. वैशाली जिले के एक गांव में महिला की उसके पड़ोसी ने जीभ काट दी.

Advertisement

पुलिस ने शनिवार को बताया कि महिला आरोपी युवक के खेत में शौच कर रही थी, जिस कारण उसने वारदात को अंजाम दिया. मामला वैशाली जिले के चकयाज गांव का है, जो राजधानी पटना से 50 किलोमीटर की दूरी पर है.

पुलिस ने कहा कि महिला के पड़ोसी भागवत पासवान ने उसे सबक सिखाने के लिए उसकी जीभ काट दी. पीड़िता के पति इंद्रदेव पासवान ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसने कहा, 'पहले मेरी पत्नी को पीटा गया और बाद में उसकी जीभ काट दी गई.'

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'ऐसा लगता है कि घटना का कारण दोनों परिवारों के बीच कोई पुराना विवाद है.' बहरहाल, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement