scorecardresearch
 

आईएएस अधिकारी को भेजा अश्लील SMS, हिरासत में महिला कांस्टेबल

बिहार के किशनगंज में अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी के मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक एसएमएस भेजने और फोन पर परेशान करने के आरोप में एक युवती को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement
X
बिहार
बिहार

बिहार के किशनगंज में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के पद पर कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी के मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक एसएमएस भेजने और फोन पर परेशान करने के आरोप में एक युवती को हिरासत में लिया गया है. युवती कांस्टेबल बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि एसडीओ कंवल तनुज के सरकारी फोन पर पिछले दो महीने से अश्लील एसएमएस भेज कर और फोन कर एक युवती उन्हें परेशान कर रही थी.

इस मामले में पुलिस ने एसडीओ आवास के पास से सोमवार को एक युवती को हिरासत में लिया, जिसकी पहचान ज्योति के रूप में की गई है. ज्योति कटिहार की रहने वाली है, जो बिहार सैन्य पुलिस में कांस्टेबल है. तनुज अपनी पहली पोस्टिंग में किशनगंज में पदस्थापित किए गए हैं. पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement