scorecardresearch
 

बिहार में डायन बता महिला की पीट-पीटकर हत्या

डायन बता कर महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बिहार मे कम होने का नाम नही ले रहीं. ऐसी ही एक घटनाक्रम में,बिहार के औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र में एक महिला को डायन बताकर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.

Advertisement
X

डायन बता कर महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बिहार मे कम होने का नाम नही ले रहीं. ऐसी ही एक घटनाक्रम में,बिहार के औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र में एक महिला को डायन बताकर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.

Advertisement

पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. सलैया के थाना प्रभारी सुबोध प्रसाद ने शनिवार को बताया कि मदनपुर के भुइया बिगहा में गांव के ही कुछ लोगों ने देवंती देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. देवंती के पति जनार्दन का आरोप है कि देवंती सुबह खेत में काम करने गई थी, तभी गांव के महेश यादव, उसकी पत्नी और मोहन यादव तथा उसका परिवार वहां पहुंचे और देवंती की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

मृत महिला के पति ने आरोप लगाया कि महेश और उसकी पत्नी देवंती को डायन कहकर पहले भी प्रताड़ित किया करते थे. महेश की आठ वर्षीय बेटी ममता बीमार रहती है. उसके अंधविश्वासी परिजनों का कहना है कि देवंती डायन है, उसी ने ममता पर तंत्र-मंत्र चलाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Advertisement
Advertisement