scorecardresearch
 

पटना: गर्भपात नहीं कराने पर तेजाब से जलाने की धमकी, पति, सास-ससुर पर FIR दर्ज

शिवांगी सिंह ने कहा है कि उसके साथ मारपीट की गई है और तेजाब से जलाकर मार डालने की धमकी दी गई है.

Advertisement
X
शिवांगी के पति पेशे से इंजीनियर है
शिवांगी के पति पेशे से इंजीनियर है

Advertisement

भ्रूण परीक्षण के बाद गर्भपात कराने का दवाब झेल रही एक महिला ने पटना के दानापुर थाना में ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है. शहर के आर्य समाज मंदिर रोड स्थित सुषमा अपार्टमेंट में रहने वाली शिवांगी सिंह ने कहा है कि उसके साथ मारपीट की गई है और तेजाब से जलाकर मार डालने की धमकी दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, आरोपी घर में ताला बंद कर फरार है.

पटना के मसौढ़ी के दहिमत्ता गांव की रहने वाली शिवांगी की शादी 22 अप्रैल 2016 को दानापुर के सेवानिवृत पुलिस अधिकारी अरुण सिंह के बेटे अंशु कुमार के साथ हुई थी. अंशु पेशे से इंजीनियर है. शिवांगी का आरोप है कि कुछ माह के बाद जब वो गर्भवती हुई तो ससुराल वालों द्वारा गर्भ में पल रहे बच्चे की लिंग जांच कराने का दवाब दिया जाने लगा. शिवांगी का कहना है कि ससुराल वालों का लड़की पैदा होने की स्थिति में गर्भपात कराने का भी लगातार दवाब दिया जा रहा था. इसके लिए वह तैयार नहीं थी. इसके बाद लगातार उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. शिवांगी का कहना है कि वह गर्भपात नहीं कराना चाहती. वो हर हाल में बच्चे को पैदा करना चाहती है चाहे वह लडका हो या लड़की.

Advertisement

पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ मामला
शिवांगी ये भी कहती है कि पूरे परिवार के शिक्षित होने के बाबजूद इस तरह की सोच से वह परेशान रहने लगी है. शिवांगी ने कहा कि वह सपने में भी नहीं सोची थी कि इस परिवार में इस तरह के विकृत मानसिकता के भी लोग हैं. सुसुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर शिवांगी ने अपने पति अंशु, ससुर अरुण सिंह, सास सुषमा सिंह और देवर अमित सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करा दी है.

Advertisement
Advertisement