scorecardresearch
 

Munger: चुनाव के चलते नहीं मिली छुट्टी, म​हिला पुलिसकर्मी को थाना स्टॉफ ने दिया बर्थडे सरप्राइज

मुंगेर सीमा स्थित संग्रामपुर बॉर्डर पर वाहन चेकिंग चल रही थी. यहां पर महिला सिपाही आरती कुमारी अपने जन्मदिन वाले दिन भी ड्यूटी पर तैनात थीं. संग्रामपुर थाना प्रभारी सरबजीत यहां अचानक केक लेकर पहुंच गए. जिसके बाद सभी ने महिला पुलिसकर्मी को एक साथ जन्मदिवस की बधाई दी.

Advertisement
X
आरती कुमारी महिला पुलिसकर्मी का मनाया गया जन्मदिन (फोटो आजतक)
आरती कुमारी महिला पुलिसकर्मी का मनाया गया जन्मदिन (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुनाव के चलते पुलिसकर्मियों के अवकाश रद्द
  • सहकर्मी दे रहे हैं एक दूसरे का साथ
  • स्टॉफ ने मनाया साथी का जन्मदिन

बिहार में चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद होकर अपनी ड्यूटी कर रहा है. चुनाव के चलते  पुलिसकर्मी अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में सभी स्टॉफ एक-दूसरे का खयाल रखते हुए सुख- दुख बांट रहे हैं. बीती रात ऐसा ही नजारा देखने को मिला मुंगेर सीमा स्थित संग्रामपुर बॉर्डर पर, जहां ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मी का जन्मदिन मनाया गया. अचानक स्टॉफ की ओर से मिले सरप्राइज के बाद महिला पुलिसकर्मी खुशी से झूम उठी. 

Advertisement

पुलिस वाहन पर रखकर काटा गया केक

मुंगेर सीमा स्थित संग्रामपुर बॉर्डर पर वाहन चेकिंग चल रही थी. यहां पर महिला सिपाही आरती कुमारी अपने जन्मदिन वाले दिन भी ड्यूटी पर तैनात थीं. संग्रामपुर थाना प्रभारी सरबजीत यहां अचानक केक लेकर पहुंच गए. जिसके बाद सभी ने महिला पुलिसकर्मी को एक साथ जन्मदिवस की बधाई दी.

अचानक स्टॉफ की ओर से मिले सरप्राइज के बाद महिला पुलिसकर्मी खुशी से झूम उठीं. इस दौरान पुलिस वाहन पर रखकर केक कटवाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के चलते पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द हो गई हैं. ड्यूटी का प्रेशर काफी बढ़ गया है. ऐसे में छोटी-छोटी खुशियों के पल पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं.

महिला सिपाही बोली बहुत खुश हूं

अपना 24 वां जन्मदिन मना रहीं आरती ने कहा कि संग्रामपुर थाना में तैनात हूं. उसकी ड्यूटी मुंगेर जिले के चेकिंग पोस्ट पर है. जन्मदिन वैसे तो घर ही मनाती थी, लेकिन चुनाव के कारण छुट्टी नहीं मिल पाई, इससे निराशा थी, लेकिन सहयोगियों के सरप्राइज से बहुत खुश हूं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement