scorecardresearch
 

यहां बनेगा विश्व का सबसे बड़ा रामायण मंदिर, ब्लैक ग्रेनाइट का 33 फीट ऊंचा शिवलिंग भी होगा स्थापित

बिहार के मोतिहारी में विश्व का सबसे बड़ा विराट रामायण मंदिर बनेगा. मंदिर 1080 फीट लंबा, 580 फीट चौड़ा और 270 फीट ऊंचा होगा. इसका निर्माण कार्य 20 जून से शुरू होगा. यह करीब तीन लाख छिहत्तर हजार वर्ग फीट में होगा. इसको बनाने काम युद्ध स्तर पर किया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

बिहार के मोतिहारी में विश्व का सबसे बड़ा विराट रामायण मंदिर बनेगा. आचार्य किशोर कुणाल ने डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों के सामने इसकी आधिकारिक घोषणा की. उन्होंने बताया कि कैथवलिया गांव में ही भगवान राम की बारात रुकी थी.

Advertisement

पटना के महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मोतिहारी जिले के केसरिया के कैथवलिया गांव में विश्व का सबसे बड़ा विराट रामायण मंदिर बनेगा. मंदिर के जमीन से संबंधित जो भी समस्या है, उसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. आगामी 20 जून से युद्ध स्तर पर मंदिर का निर्माण शुरू किया जाएगा. 

1080 फीट लंबा और 580 फीट चौड़ा होगा मंदिर

आचार्य किशोर कुणाल ने आगे बताया कि मंदिर का नक्शा पास हो गया है. मंदिर 1080 फीट लंबा, 580 फीट चौड़ा और 270 फीट ऊंचा बनेगा. इसका पूरा एरिया करीब तीन लाख छिहत्तर हजार वर्ग फीट का होगा.

इस मंदिर में लगने वाले विशाल शिवलिंग का निर्माण कीमती ब्लैक ग्रेनाइट पत्थर से होगा. यह 33 फीट ऊंचा और 33 फीट मोटा होगा. साथ शिवलिंग का निर्माण एक ही पत्थर से होगा.

Advertisement

2012 में आचार्य ने किया था मंदिर का भूमिपूजन

जानकारी के मुताबिक, साल 2012 में आचार्य किशोर कुणाल ने मंदिर का भूमिपूजन किया था. इसके बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी ने यहां अपनी मशीन और निर्माण सामग्री भी पहुंचानी शुरू कर दी थी. मगर, तकनीकी खामियों के कारण मंदिर का निर्माण रुक गया था.

इस मामले में आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि अब मौजूदा कंपनी से मंदिर का निर्माण नहीं कराया जाएगा. अब इसका टेंडर दूसरी कंपनी को दिया जाएगा. वह खुद 6 जून को इसकी घोषणा करेंगे. 

Advertisement
Advertisement