बिहार में बुधवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था का पर्व चैती छठ संपन्न हो गया. चार दिवसीय इस अनुष्ठान के आखिरी दिन अर्घ्य के बाद व्रतियों ने अन्न-जल ग्रहण कर 'पारण' किया.
पूरे राज्य सहित राजधानी पटना का माहौल छठमय रहा. शहर में पूजा समितियों ने खूब सजावट की थी. इस मौके पर शहर के अशोक राजपथ, अदालत घाट जैसे प्रमुख हिस्सों में सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी.
प्रदेश के मुजफ्फरपुर, सासाराम, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर, बेतिया, मोतिहारी सहित अन्य जिलों से छठ पर्व के धूमधाम की खबरें हैं. रविवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का यह महापर्व प्रारंभ हुआ था.
गौरतलब है कि कार्तिक छठ के दौरान अदालत घाट के पास भगदड़ मच जाने से 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.