scorecardresearch
 

उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ चैती छठ संपन्न

बिहार में बुधवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था का पर्व चैती छठ संपन्न हो गया. चार दिवसीय इस अनुष्ठान के आखिरी दिन अर्घ्य के बाद व्रतियों ने अन्न-जल ग्रहण कर 'पारण' किया.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

बिहार में बुधवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था का पर्व चैती छठ संपन्न हो गया. चार दिवसीय इस अनुष्ठान के आखिरी दिन अर्घ्य के बाद व्रतियों ने अन्न-जल ग्रहण कर 'पारण' किया.

Advertisement

पूरे राज्य सहित राजधानी पटना का माहौल छठमय रहा. शहर में पूजा समितियों ने खूब सजावट की थी. इस मौके पर शहर के अशोक राजपथ, अदालत घाट जैसे प्रमुख हिस्सों में सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी.

प्रदेश के मुजफ्फरपुर, सासाराम, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर, बेतिया, मोतिहारी सहित अन्य जिलों से छठ पर्व के धूमधाम की खबरें हैं. रविवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का यह महापर्व प्रारंभ हुआ था.

गौरतलब है कि कार्तिक छठ के दौरान अदालत घाट के पास भगदड़ मच जाने से 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement