बिहार के पटना में ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. साथ ही इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची पीड़ित को किसी तरह से छुड़वाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह मामला पटना के खगौल इलाके का है. यहां बिहटा के नेऊरा गांव का रहने वाला एक युवक जितेंद्र कुमार मंगलवार सुबह को काम की तलाश में दानापुर स्टेशन के पास अपने मित्र के साथ आया था. जहां ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया. फिर खंबे से बांधकर जमकर उसकी पिटाई की और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
देखे वीडियो...
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की बचाई जान
युवक की पिटाई के दौरान किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पीड़ित युवक को ग्रामीणों से छुड़ावाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई. इसके बाद पीड़ित युवक ने लिखित आवेदन देते हुए पुलिस को पूरी घटना बताई.
एफआईआर दर्ज जांच शुरू कर दी है- पुलिस
इस मामले में पुलिस अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस पीड़ित युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर थाने लेकर आई. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.