बिहार के मोतिहारी में एक युवक की उस समय जान पर बन आई जब वो करतब दिखा रहा था और इसी दौरान उसके मुंह में आग लग गई. दरअसल युवक महावीरी झंडा मेले में अपनी प्रतिभा दिखा रहा था. इसी दौरान उसके मुंह में आग लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
मोतिहारी में भारत-नेपाल सीमा के पास महावीरी झंडा दिवस मनाया जाता है. कार्तिक महीने के एकादशी के दिन यहां के लोग भगवान हनुमान की पहले पूजा अर्चना करते हैं और फिर पूरे गांव के लोग झंडा यात्रा निकालते हैं.
गांव के लोग इस झंडा यात्रा में अपना-अपना करतब दिखाते हैं. इसी दौरान झंडा यात्रा में शामिल एक युवक मुंह में पेट्रोल भरकर जलती हुई लकड़ी से आग का छल्ला बनाने की कोशिश कर रहा था.
करतब दिखाने के दौरान ही युवक के मुंह में आग लग गयी और वो जलने लगा, इसके बाद करतब देख रहे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उस युवक के मुंह में लगी आग को बुझाया. हालांकि तब तक वो आग से बुरी तरह घायल हो चुका था.
करतब दिखाने और फिर हुए हादसे के बाद इस वीडियो को भीड़ ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कैसे युवक पहले तो अपना करतब दिखा रहा है लेकिन उसी दौरान उसके मुंह में आग लग जाती है.
युवक मुंह में पेट्रोल भरकर बार-बार उससे आग का छल्ला बना रहा था लेकिन थोड़ी सी असावधानी उसके लिए जानलेवा साबित हुई. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.