बिहार के गोपालगंज में धार्मिक स्थल को अपवित्र करने का प्रयास किया गया. विडियो वायरल होने के बाद उग्र लोगों ने बुधवार को सड़क पर आगजनी और नारेबाजी की. किसी तरह पुलिस ने लोगों को शांत कराया और हालात को काबू में किया. इसके बाद पुलिस ने जंगलिया मुहल्ले के आरोपी फिरोज आलम को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें युवक धार्मिक स्थल को अपवित्र करने की कोशिश कर रहा था. वीडियो वायरल होते ही लोगों में गुस्सा फुट पड़ा. देखते ही देखते यह बात आग की तरह फैल गई.
आस-पास के सैकड़ों लोग पहुंच गए. हालात को बिगड़ते देख पुलिस को भीड़ तितर-बितर करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजनी पड़ी.
पुलिस ने शहर में शांति मार्च निकाला
इस घटना के बाद गोपालगंज में व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर दीं. वहीं, गोपालगंज पुलिस और प्रशासन ने पूरे शहर में शांति मार्च निकाला. लोगों से अफवाह से बचने की अपील की. मामले में गोपालगंज के एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. लोगों से दुकान खोलने की अपील की गई है. सभी इलाकों में शांति कायम है.
मामले में गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने कहा, "घटना मंगलवार की है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद विरोध में कुछ लोग हंगामा कर रहे थे. उन्हें समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है. सोशल साइट्स पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस नजर रख रही है. लोगों से अपील है कि गलत अफवाह से बच कर रहें."