गया में शनिवार की रात सरेआम गोली मारकर एक युवक की हत्या करने के मामले में जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव को गिरफ्तार किया गया है. बिहार पुलिस इस मामले में उनसे पूछताछ भी कर चुकी है.
बताया जा रहा है कि युवक पर गोली चलाने वाला बिंदी यादव का बेटा रॉकी है. गया के रामपुर में हुई इस वारदात में गोली लगने से युवक आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई थी. रॉकी के बॉडीगार्ड राजेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गलती से चल गई बेटे से गोली
पूछताछ के बाद बिंदी यादव ने मीडिया से कहा घटना के वक्त उनका बेटा गाड़ी चला रहा था जबकि बाकी चार लोग नशे की हालत में थे. उन्होंने कहा कि बेटे से गलती से गोली चली थी. यादव ने कहा, 'उन्होंने मेरे बेटे की कार को ओवरटेक कर उसे रोका. उसे कार से बाहर निकालकर उसकी पिटाई की. मेरे बेटे ने अपने बचाव में बंदूक निकाली थी और गलती से गोली से गोली चल गई.'
Jo kanooni prakriya hai hogi ab, kaanoon ka maan-samman karte hain: Bindi Yadav on son shoots dead youth in Bihar pic.twitter.com/iHfgvuJxHa
— ANI (@ANI_news) May 8, 2016
कमांडो की यूनिफॉर्म में था एक आरोपी
मृतक के दोस्त के बयान के आधार पर बिंदी यादव को गिरफ्त में लिया गया है. मृतक के दोस्त का कहना है कि अज्ञात लोगों ने पहले तो उसके दोस्त की पिटाई की और फिर उसे गोली मार दी. उसने बताया कि एक आरोपी कमांडो की यूनिफॉर्म में था. आयुष ने कहा, 'उन्होंने मेरे दोस्त की पिटाई की और गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई . हमने उनकी कार को ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हवा में फायरिंग करनी शुरू कर दी. उनमें से एक कमांडो की ड्रेस में था.'
मृतक का जेडीयू नेता से रिश्ता नहीं
शुरुआत में जानकारी मिल रही थी कि मरने वाला युवक जेडीयू महानगर अध्यक्ष का भतीजा है. हालांकि बाद में जानकारी मिली कि वो जेडीयू के किसी नेता का रिश्तेदार नहीं है.