बिहार के मोतिहारी में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक के हाथ-पैर बांधकर उसका सिर मुंडवाया गया. फिर आधी मूंछ काट दी गई. बर्बरता का ये किस्सा यहीं नहीं खत्म हुआ. इसके बाद युवक से थूक चटवाया गया और सभी कपड़े उतारकर बुरी तरह पीटा गया. इसका आरोप एक पूर्व मुखिया के बेटों व अन्य पर लगा है. कहा जा रहा है कि दहशत फैलाने के लिए इस वीडियो को आरोपियों में से एक ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
ये घटना मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. एक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि पूर्व मुखिया सी. बी. सिंह, उनके भाई कन्हैया सिंह, बेटे सोनू सिंह, गोलू सिंह, अनुपान सिंह, शिवम व अन्य ने उसके साथ मारपीट की.
'पूर्व मुखिया और उनके बेटों ने अमानवीय व्यवहार किया'
पीड़ित का कहना है कि सोशल मीडिया पर मामूली बहस को लेकर पूर्व मुखिया सी. बी. सिंह और उनके बेटों ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया है. उसका अपहरण कर निर्वस्त्र करके पिटाई की. इतना ही नहीं थूक चटवाया है और बाल व मूंछ काटकर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
'जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा'
इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीराज ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए वीडियो मिला है. मामले को लेकर कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही एक आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
'दहशत कायम करने के लिए अंजाम दे रहे हैं वारदात'
उधर, लोगों का कहना कि सागर पंचायत के पूर्व मुखिया और उनके बेटों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है. चुनाव हारने के बाद इस तरह की वारदातें सामने आ रही हैं. आरोप है कि इन लोगों ने विपक्ष के लोगों के साथ ही वर्तमान मुखिया पर भी जानलेवा हमला किया. पूरे क्षेत्र में दहशत कायम करने के लिए लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.