scorecardresearch
 
Advertisement

Nitish Kumar को 'सुशासन' का सच दिखाने वाले सोनू ने बताया IAS बनने का प्लान

Nitish Kumar को 'सुशासन' का सच दिखाने वाले सोनू ने बताया IAS बनने का प्लान

Education in Bihar: जिम्मेदार कौन है? क्या सीधे सरकार? या फिर जिले के डीएम से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी? क्या नालंदा के डीएम और शैक्षिक अधिकारियों ने झांककर देखा कि एक कमरे में कितनी क्लास चल रही है? शिक्षक आते भी हैं या नहीं आते हैं? भविष्य में दूसरे सोनू कुमार कभी अच्छी पढ़ाई के लिए ना तरसें इसीलिए खुद ग्यारह साल का सोनू अच्छे स्कूल में दाखिला पाकर आईएएस बनना चाहता है. इसकी वजह समझने के लिए ये रिपोर्ट पूरी देखिए.

A viral video shows 11-year-old Class 5 student telling CM Nitish Kumar about poor education at his school. Watch this video to know that who is responsible for bad education system in Bihar.

Advertisement
Advertisement