बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेंज में जीवन दाता वेटिंलेटर खुद दम तोड़ रहे हैं. 9 महीने पहले यहां 25 वेंटीलेटर्स भेजे गए थे, लेकिन अब तक इन्हें मरीजों की जान बचाने के काम में लगाने का मुहुर्त नहीं आया. बाहर अपनी खाट पर अपना ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए, एक एक सांस के लिए संघर्ष करता मरीज है और अंदर नए नवेले चकाचक आईसीयू वेंटीलेटर्स. ऐसे एक नहीं पूरे 25 आईसीयू लेंटीलेटर्स हैं. लेकिन एक भी मरीज के लिए नहीं है, क्योंकि ये शुरू ही नहीं किए जा सके. देखें ये रिपोर्ट.
Twenty five ventilator beds were found unused at a hospital in Bihar's Darbhanga district, when the entire country is reeling under the enormous pressure of the Covid-19 second wave. The ventilators were provided to the Darbhanga hospital 9 months back.