scorecardresearch
 
Advertisement

4 करोड़ की लागत से तैयार 60 बेड वाला अस्पताल पड़ा बेकार, देखें मुजफ्फरपुर से ग्राउंड रिपोर्ट

4 करोड़ की लागत से तैयार 60 बेड वाला अस्पताल पड़ा बेकार, देखें मुजफ्फरपुर से ग्राउंड रिपोर्ट

देश की करीब 70 फीसदी आबादी गांवों में रहती है लेकिन शहरों में हजारों हॉस्पिटल भी महामारी में मरीजों को बचा नहीं सके, तो उन गांवों का क्या हाल होगा जहां हॉस्पिटल सिर्फ नाम के लिए है. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुरैल में अस्पताल में न कोई डॉक्टर है, न कोई मेडिकल स्टॉफ है. जो मशीनें और दवाएं थी वो कमरे में बंद हैं. करीब 4 करोड़ की लागत से हॉस्पिटल बना है, लेकिन अभी तक ये सिर्फ बना ही है, खुला नहीं है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

About 70% of the country's population lives in villages, but the hospitals in those villages can be counted on fingers. There is neither a doctor nor a medical staff in the hospital in Muzaffarpur, Bihar. The hospital has been built at a cost of about 4 crores, but so far it has only been built, it is not working. Watch the Ground Report.

Advertisement
Advertisement